रायपुर. आखिर वह दिन आ ही गया जिसका न केवल राजनीतिक दल के नेताओं को बल्कि आम जनता को भी इंतजार था. छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरुआती रुझान में  छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच जहां कांटे की टक्कर है, वहीं राजस्थान में कांग्रेस को बढ़ मिल रही है. तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस के पक्ष में हवा बह रही है.

राजस्थान में 199 सीटों में हुए मतदान में 127 के मिले शुरुआती रुझान में कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है, तो भाजपा को 51 सीटों पर बढ़ती मिल रही है. वहीं अऩ्य दल 3 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के मिले रुझान में भाजपा को 28 सीट पर तो कांग्रेस 36 सीट पर आगे चल रही है.

मध्यप्रदेश में 230 सीटों में से 96 सीटों के मिले रुझान में कांग्रेस को 47 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य दल महज एक सीट पर आगे हैं.

तेलंगाना में 119 में से 80 सीटों के मिले रुझान में 34 सीटों पर टीआरएस आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 36 और भाजपा 4 तो अन्य दल 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

मिजोरम की 40 सीटों पर हुए मतदान में 21 एमएनएउफ 11 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं अन्य दल एक सीट पर आगे हैं.