वैभव बेमेतरिहा, रायपुर। भाजपा, कांग्रेस, जनता कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी आज राजधानी रायपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंकने जा रहा है. इस चुनावी बिगुल को आम आदमी पार्टी ने किसान न्याय सम्मेलन का नाम दिया है. किसान न्याय सम्मेलन मुख्य रूप से किसानों की बात होगी लेकिन मुद्दा राजनीतिक ही रहेगा. आम आदमी पार्टी का राजधानी रायपुर के भीतर के ये अब तक सबसे बड़ा आयोजन है. जिसके लिए आप की ओर से बीते तीन महीने से तैयारियां चल रही है. आम आदमी पार्टी किसान न्याय सम्मलेन के जरिए अपनी ताकत भी दिखाएगी.

आप के राज्य संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक किसान न्याय सम्मेलन के लिए भारी संख्या में किसान रायपुर की ओर कूच कर रहे हैं ।आम आदमी पार्टी की तैयारियाँ पूरी हो गई है. दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय रायपुर पहुंच गए हैं. यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.  किसानों को फसल का उचित समर्थन मूल्य, धान के दाने-दाने की खरीदी, कर्जमाफ़ी, हर साल का वादे के अनुसार बोनस आदि मांगों के साथ आम आदमी पार्टी के समर्थन में प्रदेश भर से लगभग 14 से 15 हजार किसान इस सम्मेलन में जुटेंगे।
सम्मेलन आज सुबह 11 बजे से गांधी मैदान, रायपुर में प्रारंभ होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के श्रम एवम ग्रामीण विकास मंत्री  गोपाल राय कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी का किसान न्याय सम्मेलन पूरे देश में किया जा रहा है, जिसका समापन  26 नवंबर को दिल्ली में किसानों की एक महा रैली के साथ होगा।