नई दिल्ली। देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव का माहौल गर्म है. नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. 18 जुलाई को चुनाव होगा, वहीं 21 जुलाई को परिणाम सामने आ जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच अगले उप राष्ट्रपति को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जिस तरह से समीकरण बन रहे हैं, इसमें भी एकमतेन प्रत्याशी का चयन मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नजर आ रहा है.

बता दें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसके पहले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करनी है. उप राष्ट्रपति पद के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी. 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चलेगी. फिर उसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. इस तरह से वर्तमान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म होने से चार दिन पहले ही नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा हो जाएगी.

अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति से होगा मतदान

उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इलेक्शन अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति से किया जाता है. इसमें वोटिंग खास तरीके से होती है, जिसे सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम कहते हैं. इसमें मतदाता को वोट तो एक ही देना होता है, मगर उसे अपनी पसंद के आधार पर प्राथमिकता तय करनी होती है. वह बैलट पेपर पर मौजूद उम्मीदवारों में अपनी पहली पसंद को 1, दूसरी पसंद को 2 और इसी तरह से आगे की प्राथमिकता देता है. नए उपराष्ट्रपति का निर्वाचन निवर्तमान उपराष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति के 60 दिनों के भीतर किया जाना होता है. 

लोकसभा महासचिव होंगे मतदान अधिकारी

इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के मतदान अधिकारी लोकसभा के महासचिव होंगे. क्योंकि नियमानुसार बारी बारी से लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव मतदान अधिकारी होते हैं. अभी राज्यसभा महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं तो उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए लोकसभा महासचिव का नंबर आएगा. जरूरत पड़ने पर मतदान संसद भवन की पहली मंजिल पर बने कक्ष संख्या 63 में होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें