लखनऊ। Election Result 2024: 19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकतंत्र का महापर्व आज वोटों की मतगणना होते ही खत्म हो जाएगा। आज कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। देश में 80 दिन की चुनाव प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का आज निर्णय होगा। सात चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। 80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश की बागडोर कौन संभालेगा।
एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन। हालांकि, एग्जिट पोल्स में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतगणना से एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें उन्होंने मतगणना प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों की चिंताओं पर कहा कि मतगणना प्रक्रिया मजबूत है। दुनिया में कहीं भी इस तरह की मजबूत प्रणाली नहीं है।
उधर, नतीजों को लेकर दिन भर सियासी सरगर्मियां जारी रहीं। नतीजे आने से पहले हर राजनीतिक दल हार-जीत का अपने-अपने तरीके से आकलन कर रहे हैं।केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और मतगणना की तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक की। वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम एग्जिट पोल के बिल्कुल अलग होंगे।
पिछले चुनाव से अंतर
इस बार चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं, ड्रग्स और शराब सहित 10 हजार करोड़ रुपये की जब्ती हुई।
इस बार आम चुनाव में केवल 39 पुनर्मतदान हुए, जिसमें 25 जगह अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की सीटों पर था। वहीं 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे।
बड़ी उपलब्धि
जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पिछले चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां कुल 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि घाटी में 51.05 मतदान प्रतिशत रहा।
इस बार आयोग ने 95-98 फीसदी परियोजनाओं में अर्जियां मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी
चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की 495 शिकायतों में से 90 से अधिक का निस्तारण हुआ
यूपी से कई दिग्गजों का भाग्य तय होगा
सत्ता के लिए 80 दिन तक चले सियासी संग्राम, प्रचार, राजनीतिक आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर खत्म होने से साथ ही मंगलवार को फैसले की घड़ी आ गई है। एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को लाभ होने की संभावना जताए जाने के बाद विपक्षी दलों सपा-कांग्रेस ने मतगणना के लिए कमर कस ली है। विपक्षी दलों के एग्जिट पोल को नकार देने के बाद भाजपा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा साल 2019 का इतिहास दोहराएगी या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन बाजी मारेगी। वहीं नतीजे कई सियासी सूरमाओं के भाग्य का फैसला करेंगे।
मतगणना से साफ होगा कि केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं। वहीं अपनी विरासत की सीट रायबरेली से मां सोनिया गांधी के स्थान पर मैदान में उतरे राहुल गांधी के भविष्य का भी फैसला होगा। कन्नौज से किस्मत आजमा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी से चुनाव लड़ रहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव की भी सियासी पारी तय होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक