UP Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना जारी है। प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। यूपी में इस बार भारतीय जनता पार्टी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। यहां से कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें 771 पुरुष और 80 महिला उम्मीदवार है। आइए जानते हैं यूपी की इन सीटों का ताजा अपडेट…

  • सहरानपुर – कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे है.
  • कैराना – बीजेपी के प्रदीप चौधरी आगे चल रहे है.
  • मुजफ्फरनगर- सपा के हरेंद्र मलिक आगे चल रहे है.
  • बिजनौर – चंदन चौहान (आरएलडी) आगे चल रहे है.
  • नगीना – आजाद समाज पार्टी के चंद्र शेखर आजाद आगे चल रहे है.
  • मुरादाबाद – रुचि वीरा (सपा) से आगे चल रहे है.
  • रामपुर – मोहिबुल्लाह नदवी (सपा) से आगे चल रहे है.
  • संभल – सपा के जिया उर रहमान आगे चल रहे है. 
  • एटा – देवेश शाक्य (सपा) आगे चल रहे है.
  • बदायूं -आदित्य यादव (सपा) आगे चल रहे है.
  • आंवला – नीरज मौर्या (सपा) से आगे चल रहे है.
  • बरेली – छत्रपाल सिंह गंगवार (बीजेपी) से आगे चल रहे है.
  • पीलीभीत -बीजेपी के जितिन प्रसाद आगे चल रहे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H