Election Results 2024 : रायगढ़. छत्तीसगढ़ बनने के बाद से रायगढ़ सीट पर आज तक कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है. इस बार भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने दो लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. मेनका सिंह को पछाड़ा है.
बता दें कि 1962 में अस्तित्व में आई रायगढ़ लोकसभा के लिए अब तक 15 बार आम चुनाव हो चुके हैं. 1962 के बाद आज तक लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा है. इस सीट पर 15 बार हुए चुनाव में कांग्रेस 6 बार चुनाव जीती है, जबकि आठ विधानसभा वाले इस लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 7 बार और जनता पार्टी ने 1 बार चुनाव जीता है. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद आज तक इस सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है. 1962 के बाद आज तक हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा है.
अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व रायगढ़ लोकसभा के अंदर 8 विधानसभा शामिल हैं, जिसमें जशपुर जिले की जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा और रायगढ़ जिले की लैलूंगा, धरमजयगढ़, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया विधानसभा शामिल है.
जानिए इस बार विधानसभावार कहां कितना वोट पड़े
- धरमजयगढ़ – 84.61
- जशपुर – 75.44
- खरसिया – 83.54
- कुनकुरी – 77.20
- लैलूंगा – 84.26
- पत्थलगांव – 77.96
- रायगढ़ – 75.45
- सारंगढ़ – 74.66
पिछले तीन चुनाव का ब्यौरा
रायगढ संसदीय क्षेत्र के लिए 2009 में हुए आम चुनाव में बीजेपी के विष्णु देव साय और कांग्रेस के हृदयराम राठिया के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें साय को 47.44 प्रतिशत वोट बैंक के साथ 4 लाख 43 हजार 948 वोट मिले थे और वो 55848 वोट से चुनाव जीत गए थे. इसी तरह 2014 के आम चुनाव में फिर से बीजेपी की ओर से विष्णु देव साय प्रत्याशी बनाए गए और इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस की आरती सिंह से हुआ. इस चुनाव में भी विष्णु देव साय ने 53.16 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस की आरती सिंह को 2 लाख 16 हज़ार 750 वोट के बड़े अंतर से चुनाव हराया. 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने गोमती साय को अपना प्रत्याशी बनाया. उनका मुकाबला कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया से हुआ. इस चुनाव में बीजेपी की गोमती साय ने 48.76 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी को 66 हज़ार 27 वोट के बड़े अंतर से हराया.
जानिए 2019 और 2024 में मतदाताओं का अंतर
2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान पर थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोमती साय 66,027 वोट से विजयी हुई थी. 2019 में कुल मतदाताओं की संख्या 13,46,863 थी. इनमें महिला मतदाता 6,71,128 और पुरुष मतदाता 6,75,724 थे. फाइनल वोटिंग परसेंटेज 77.78% रहा. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान पर रहे. इस बार मतदाताओं की संख्या 14,49,673 थी. इनमें महिला मतदाता 7,32,485 और पुरुष मतदाता 7,17,164 थे. फाइनल वोटिंग परसेंटेज 78.85% रहा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक