lok sabha Election Results 2024 : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिली है. वहीं कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को शिकस्त दी है. मतगणना के रुझानों के अनुसार भोजराज नाग को 1974 वोटों से जीत मिली है. जीत के बाद कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा में खुशी का माहौल है. जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है.

पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मोहन मंडावी ने जीत दर्ज की थी. मोहन मंडावी ने कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर को 6,914 वोटों से हराया था.

कांग्रेस नहीं भेद पाई भाजपा का किला

कांग्रेस में वर्ष 1998 से भाजपा का कब्जा बरकरार है. दूसरी बार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने लगभग 1974 वोटों से हराया है. इस सीट पर भाजपा कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर रही. जीत के बाद भाजपाइयों में खुशी का माहौल है. कुछ देर पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी भोजराज नाग को जीत का प्रमाण पत्र सौंपेंगे. इस बड़ी जीत पर भोजराज नाग ने जनता का आभार व्यक्त किया है.