Lok Sabha Election Results 2024. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. पिछले दो लोकसभा चुनावों में यहां की पांचों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है.

इस लोकसभा चुनाव 2024 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के अजय टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के बीच कड़ी टक्कर है. गढ़वाल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और गणेश गोदियाल के बीच कड़ा मुकाबला है. टिहरी-गढ़वाल में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला के बीच टक्कर है. नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर भाजपा के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच जंग है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और वीरेंद्र सिंह रावत के बीच मुकाबला है.

इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा में पहले 15 दिन VIP दर्शन पर रोक            

बता दें कि लोकसभा चुनाव की पांच सीटों में जहां बीजेपी ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं दो प्रत्याशी ऐसे थे जो 2014 से दो बार चुनाव जीतकर तीसरी बार फिर चुनावी मैदान में थे. हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो वहीं नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट चुनावी मैदान में थे. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए खूब जोर लगाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक