रायपुर. राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के तहत छत्तीसगढ़ में रिक्त होने वाली दो राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन के लिए 10 जून को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा के कुल 5 सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून 2022 को खत्म होने जा रहा है. राज्यसभा की खाली होने वाली इन दो सीटों के लिए राज्यसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 24 मई 2022 को अधिसूचना जारी कर दी गई है.

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी राज्यसभा द्विवार्षिक कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 31 मई (मंगलवार) को निर्धारित की गई है. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 01 जून बुधवार को होगी. अथ्यर्थियों द्वारा नाम वापस किए जाने की अंतिम तारीख 03 जून शुक्रवार को तय की गई है. मतदान 10 जून शुक्रवार को सबेरे 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. मतगणना 10 जून को ही शाम 5 बजे से होगी.

90 विधायक करेंगे मताधिकार का प्रयोग

राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार नाम-निर्देशन पत्र 31 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक (लोक अवकाश के दिवसों को छोड़कर) छत्तीसगढ़ विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर सचिव छत्तीसगढ़ विधानसभा को प्रस्तुत किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए राज्य में कुल 90 विधानसभा सदस्यों में से कांग्रेस के 71, भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के 3 और बसपा के 2 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान मतपत्रों के जरिए होगा.

इसे भी पढ़ें : छायाचित्र प्रर्दशनी से लोगों को मिल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, गौठान के माध्यम से महिलाओं में नई ऊर्जा का हुआ संचार