नितिन नामदेव, रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने निर्वाचन आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए. इसके साथ ही सुनील सोनी ने सीएम भूपेश बघेल के बयान समेत अन्य मुद्दों पर अपना बयान दिया है.

निर्वाचन आयोग को निभानी चाहिए निष्पक्ष भूमिका

निर्वाचन आयोग में लगातार हो रही शिकायत को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए. मैं पहले दिन से कह रहा हूं. हमने लगभग 150 से अधिक शिकायत की है, कुछ का समाधान हुआ है लेकिन गंभीर शिकायत थी. उसको गंभीरता के साथ लेना चाहिए जिसमें उनसे चूक हुई है. अभी हमारा कहना है कि अब अंतिम चरण में है. 3 तारीख को मतगणना है और सरकार बनेगी. ऐसे समय के अंदर में हम आपसे शिकायत कर रहे हैं. बीजापुर कलेक्टर और पाटन अधिकारी की शिकायत सांसद विजय बघेल ने की तो उसपर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए. मतगणना के समय बदमाशी ना हो ऐसी मांग हम कर रहे हैं. उसपर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए. तुरंत फैसला लेकर व्यवस्था करनी चाहिए.

निर्वाचन में शिकायत मामले में सीएम ने कहा था कि नोटिस आएगा तो जवाब देंगे इसपर संसद सुनने सोनी ने कहा कि नोटिस मिला ये थोड़ी बता रहे हैं. अब आएगा तो जवाब क्या देंगे, अब प्रश्न यह खड़ा है. एक तरह से हड़बड़ाए और हताश दिख रही हैं और यह हताशा उनके चेहरे में दिख रही है. उनके जितने भी बयान देखेंगे सब बेतुका ही आ रहे हैं. जिसमें कोई तर्क नहीं है. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं. यह दुर्भाग्य जनक है.

लगातार रद्द हो रही ट्रेन से हम भी हैं दुखी- सुनील सोनी

सांसद सुनील सोनी ने लगातार ट्रेन रद्द होने पर कहा कि दो-तीन दिन से कुछ ट्रेन व्यवस्थित नहीं है. हम भी दुखी हैं. हम भी इस पर लगातार मांग भी कर रहे है, शिकायत भी कर रहे हैं और समाधान भी मांग रहे हैं. अभी GM ने भी स्टेटमेंट दिया था. तीसरी चौथी लाइन का काम बचा है. उसके बाद तेजी से ट्रेन चलेगी. PM मोदी ने पहली बार आजादी के बाद से 6 हजार करोड़ रुपये केवल रेल दोहरीकरण के लिए दिया है. ताकि फास्ट ट्रेन यहां पर चले. छत्तीसगढ़ ट्रेन को व्यवस्थित करने के लिए जुड़े, इस बात की कल्पना है. जब नया निर्माण चलता है तो समय लगता है. आने वाला समय सुखद रहेगा.

मतगणना एजेंट तैयार

3 दिसंबर को मतगणना को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी ने एजेंट बनाए हैं. इसपर सुनील सोनी ने कहा कि उसके लिए हम हमारी सभी लोगों से बातचीत हो गई है. सभी विधानसभा के जो मतगणना एजेंट बैठते हैं वो बैठने वाले हैं. मतगणना में पूरी ईमानदारी का रिजल्ट आएंगे, ऐसा हमारा विश्वास है.

भाजपा की आ रही सरकार

3 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर सुनील सोनी ने कहा, भाजपा की सरकार आ रही है. कहीं कोई संसय नहीं है. परिवर्तन तय है. कांग्रेस की सरकार जा रही है, भाजपा की सरकार आ रही है. मोदी की गारंटी है, यह छत्तीसगढ़ के अंदर में चला है.