नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने तारीखों का ऐलान कर दिया. यहां एक ही चरण में 12 मई को चुनाव होगा. वहीं 15 मई को मतों की गिनती होगी. चुनाव के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे और 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 27 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
चुनाव से संबंधित खास जानकारी
- कर्नाटक विधानसभा में सीट- 225
- 224 सीट पर डाले जाएंगे वोट
- एक सीट ग्लो-इंडियन समुदाय के सदस्य को मनोनित किया जाता है
- राज्य में वोटर्स- 4 करोड़ 96 लाख
- पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे- 56
मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने जानकारी दी कि आज से कर्नाटक में आचार संहिता लागू हो गया है और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया गया है. एक उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख रु तक खर्च कर पाएंगे.
इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कमर कस ली है. वे बार-बार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. वहीं भाजपा के भी बड़े नेता वहां का दौरा करने में लगे हुए हैं. फिलहाल कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं. वहीं भाजपा ने चुनाव में बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. जेडीएस बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को 224 में से 122 सीट मिली थी. भाजपा को 40 और जेडीएस को भी 40 सीटें मिली थीं. वहीं बी एस येदियुरप्पा की पार्टी केजेपी ने 6 सीटें जीती थीं. बाद में येदियुरप्पा फिर से भाजपा में शामिल हो गए थे.