रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने मतदान कर्मियों के साथ इस हौसले को सलाम किया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरे दिन भर की चुनावी कार्य की जानकारी दी. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम तक कुछ मतदान केंद्रों में वोट डाले जाने की जानकारी दी है.

मतदान प्रक्रिया होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को इस चुनाव अभियान में प्रजातंत्र के इस महापर्व में सबकी बराबर भागीदारी रही है. मैं मतदान में लगे सभी कर्मियों को और सुरक्षा कर्मियों को और प्रशासनिक अधिकारियों को और मतदाता बंधुओं को बधाई देता हूं. रमन सिंह ने कहा कि सभी ने कठिन परिस्थिति में आपने मेहनत के साथ चुनाव को शांतिपूर्ण कराने में सफलता हासिल की है. इस कार्य पर उन्होंने सबको बधाई दी है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Io87moFRxnQ[/embedyt]