दिल्ली. देशभर में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. वहींं, अब इसी बीच चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें वो 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. जिसमें गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव होने वाला है.
बता दें कि पिछले काफी दिनों से 5 राज्यों में होने वाले चुनावों के तारीखों को लेकर चुनाव आयोग मंथन कर रहा था. जिसके बाद अब आज आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा करेगा. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश गोवा, पंजाब और मणिपुर के विधानसभा सत्र इस साल पूरे हो रहे हैं, जिसे लेकर होने वाले चुनावों के तारीखों का ऐलान होना बाकी है. जो आज हो जाएगा.
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल विधानसभा सीटें 403 हैं. जिसमें बीजेपी के पास 325 है, सपा के पास 47, बसपा के पास 19, कांग्रेस के पास 7 और निर्दलिय 5 हैं.
वर्तमान में गोवा में कुल विधानसभा सीटें 40 हैं. जिसमें बीजेपी के पास 13 है, कांग्रेस के पास 17, एमजीपी के पास 3, जीएफपी के पास 3, एनसीपी के पास 1 और निर्दलिय 3 हैं.
वर्तमान में पंजाब में कुल विधानसभा सीटें 117 हैं. जिसमें बीजेपी के पास 03 है, कांग्रेस के पास 77, आप के पास 20, अकाली के पास 15, लोक इंसाफ पार्टी के पास 2 सीटें हैं.
वर्तमान में उत्तराखंड में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. जिसमें बीजेपी के पास 56 है, कांग्रेस के पास 10, इसे अलावा दो सीटों पर निर्दलीय जबकि दो सीटें रिक्त हैं.
वर्तमान में मणिपुर में कुल विधानसभा सीटें 60 हैं. जिसमें बीजेपी के पास 24 है, कांग्रेस के पास 17 हैं. बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक