शब्बीर अहमद, भोपाल। इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार रात एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है। यहां इलेक्ट्रिक बाइक में चार्जिंग के दौरान बैट्री जोरदार धमाके के साथ फट गई। उसके बाद इलेक्ट्रिक बाइक में आग लग गई। सिर्फ 20 मिनट में ई-स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। MP में ई-स्कूटर में आग लगने का यह पहला मामला है।

BREAKING: मजदूर दिवस के दिन मजदूर ने की मालिक की हत्या, मजदूरी के 500 रुपए नहीं दिए तो रॉड से सीने पर हमला कर मौत के घात उतारा

भोपाल क्राइम ब्रांच में पदस्थ कांस्टेबल राहुल गुरु ने बताया कि उन्होंने 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी और बेटे के लिए काया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी का ई-स्कूटर दो महीने पहले ही खरीदा था। ई-स्कूटर की कीमत 89 हजार रुपए आई थी।

फर्जी एमएलसी रिपोर्ट का गोरखधंधाः निजी अस्पताल और सीटी स्कैन लैब ने मिलकर तैयार की फर्जी एमएलसी रिपोर्ट, रिपोर्ट पर बेगुनाह को बना दिया आरोपी

शनिवार रात करीब 10 बजे घर की पार्किंग में ई-स्कूटर को चार्ज कर रहे थे। चार्जिंग के दौरान अचानक तेज धमाके के बैट्री फट गया। सभी लोग नीचे जाकर देखा तो बिजली बोर्ड और स्कूटर जल रहा था। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तबतक ई-स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। स्कूटर का सिर्फ ढांचा बचा था।

मपी में कोरोना रिटर्नः पिछले 24 घंटे में 46 पॉजिटिव मिले, ग्वालियर में सबसे ज्यादा 11और इंदौर में 9 संक्रमित मिले

आधे घंटे तक घऱ में फंसे रहे लोग

कॉन्स्टेबल राहुल गुरु के पापा प्रभुदयाल गुरु भी एमपी पुलिस में एएसआई के पोस्ट से रिटायर्ड हैं। राहुल ने बताया कि घटना के दौरान पापा, मम्मी ग्राउंड फ्लोर के कमरे में थे। गाड़ी में आग इतनी भीषण लगी कि वह करीब आधा घंटे तक कमरे में फंसे रहे। हम लोग भी सीढ़ी के पास रखी गाड़ी में आग लगने से नीचे नहीं आ सके। आग की लपटें कम होने के बाद नीचे आए। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी। वे शनिवार को ड्यूटी जल्द खत्म होने की वजह से जल्दी से घर पहुंच गए थे।

आम जनता से जुड़ी खबरः भोपाल में आज से नई पार्किंग पॉलिसी, नई गाड़ी खरीदते ही देना पड़ेगा भारी-भरकम शुल्‍क, इधर एमपी में हीमोग्लोबिन टेस्ट को लेकर शुरू होगी नई व्यवस्था, गर्भवतियों को सिर्फ 1 मिनट में मिलेगा रिपोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus