सुप्रिया पांडे,रायपुर। आज से रायपुर से विशाखापट्टनम मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन की गाड़ियों का परिचालन शुरु हो गया है. रायपुर से टिटलागढ़ का सेक्शन पहले इलेक्ट्रीफाइड नहीं था. आज से यात्री गाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से इस मार्ग पर चलने लगी है.

रेलवे डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने बताया कि हमारी प्रमुख गाड़ियां है. जैसे कोरबा, विशाखापट्टनम, लिंक एक्सप्रेस, तिरुपति, बिलासपुर एक्सप्रेस और दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, रायपुर से गाड़ियां विद्युत से चलेंगी. विद्युत से गाड़िया चलाए जाने के दो फायदे हैं. रायपुर में जो विद्युत कट के डीजल चल रहा है या डीजल कट के विद्युत से यदि जोड़ा जाए तो उसमें जोड़ने में 20 मिनट का समय लगता था जो अब नहीं लगेगा. आज से 10 मिनट में गाड़ियां रवाना हो जाएगी. यात्रियों का जर्नी टाइम घटेगा. इलेक्ट्रिक इंजन होता है वह cost-effective है. उसमें खर्चा कम लगता है और पर्यावरण की दृष्टि से भी डीजल इंजन की तुलना में कहीं अधिक बेहतर इलेक्ट्रिक इंजन है. इसलिए भारतीय रेलवे रूट इलेक्ट्रीफाइड हो रहे हैं जिसे इलेक्ट्रिक किया गया है.

धीरे-धीरे रेलवे प्रयास कर रहा है कि हर मार्ग को इलेक्टरीफाइड किया जाए, हमारे मंडल में ऐसा सेक्शन है. जिसमें बड़ौदा से लेकर dalli-rajhara तक इलेक्ट्रीफाइड नहीं है. जिस पर काम शुरू हो गया है. जल्दी इलेक्ट्रीफाइड हो जाएगा और उसमें भी इलेक्ट्रिक इंजन से गाड़ियां चलने लगेंगी. टेक्निकल फाल्ट को लेकर तन्मय मुखोपाध्याय ने कहा कि पावर फाल्ट की संभावना कभी कभार होती है. जैसे तार टूट जाते है जिसे दूर करने के लिए हमारे पास मशीन और बल उपलब्ध है जिन्हें भेजकर ये दूर किया जाएगा. साथ ही कुछ डीजल इंजन इमरजेंसी के लिए रखेंगे.