Kanpur News. उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के कैंट क्षेत्र निवासी चंद्रशेखर का बिजली का बिल 23 लाख 94 हजार 512 रुपए बन गया. जब पीड़ित से इस मामले में बात की तो पता चला कि उसका घर कच्चा है.

कैंट क्षेत्र निवासी पीड़ित चंद्रशेखर का 4-5 महीने से बिजली का बिल होल्ड बता रहा था. जानकारी के लिए पीड़ित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. जहां विभाग के बाबू ने बिजली का बिल निकाला तो उसे देख युवक के पैरों तले जमीं खिसक गई. बिजली का बिल 23 लाख 94 हजार 512 रुपए का था. इस कच्चे घर में मात्र एक कूलर, एक फ्रिज और 2 पंखे लगे हैं. घर कच्ची बस्ती में स्थित है और छत पर टीन शेड लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें – PCS-J 2022 परीक्षा में भी गड़बड़ी! बदल दी गई थीं 50 कॉपियां, हाईकोर्ट में UPPSC ने मानी गलती

KESCo के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला का कहना है, यह मामला अधिकारियों की जानकारी में है और यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ है. आश्वासन दिया कि जल्द ही उपभोक्ता के बिजली बिल की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा और उन्हें इतना बड़ा बिल जमा नहीं करना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक