बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में एक मजदूर के घर का बिजली बिल 58 लाख रुपए आया है. भारी-भरकम बिल देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए. दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के चकमा गांव निवासी दीनानाथ को विद्युत निगम से 58 लाख रुपये बकाया का बिल प्राप्त हुआ. बताया जा रहा है कि जिस घर का बिल लाखों रुपए आया है, वहां सिर्फ तीन एलईडी बल्ब जलते हैं. बिल दुरुस्त कराने के लिए वह 6 महीने से विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.

बता दें कि दीनानाथ ने 2017 में बिजली का कनेक्शन लिया था. वह सालभर तक नियमित बिल का भुगतान करते रहे. इसके बाद आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बिल जमा नहीं कर पाए. इस दौरान वह तीन एलईडी बल्ब और एक पंखे का उपयोग घर में करते रहे. करीब छह माह पहले उन्हें निगम से 58 लाख 40 हजार 551 रुपए का बिल मिला. इतनी बड़ी रकम देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. वह विद्युत वितरण खंड हर्रैया पहुंचे. शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने बिल सही हो जाने आश्वासन देकर घर लौटा दिया. अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवक की मौत, कोहरे की वजह से हो रही दुर्घटनाएं

दीनानाथ बताते हैं कि छह महीने में तहसील दिवस, अधिशाषी अभियंता कार्यालय हर्रैया, दुबौलिया उपखंड कार्यालय विशेषरगंज और विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता से शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी बिल में सुधार नहीं किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक