चंकी बाजपेयी, इंदौर। बिजली विभाग ने दीपावली त्यौहार से पहले ‘विद्युत मंडल आपके द्वार है’ अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में बिजली विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर मोर्चा संभालने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाया गया।
अधिकांश समस्याएं अधिक बिल आने की
इंदौर में पश्चिम विद्युत विभाग के सत्य साईं चौराहे पर स्थित जोन के एआई केपी सिंह कुशवाहा के बताया कि क्षेत्र काफी बड़ा है और कई लोग बिजली विभाग के कार्यालय तक अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंच पाते हैं। अधिकांश समस्याएं अधिक बिल आने की थी जिसको लेकर अब कैंप लगाकर उनकी समस्याएं दूर की जा रही हैं।
मौके पर उपभोक्ताओं से चर्चा
मौके पर ही मीटर चेक करने के बाद बिल कम किया जा रहा हैं तो वहीं जिनके मीटर में कुछ समस्या है उनके मीटरों को तत्काल प्रभाव से मौके पर ही बदला जा रहा है। दीपावली का त्यौहार शुरू हो गया है जिस कारण से लोड बढ़ने के कारण कई डीपीओ में समस्या आती है, उन डीपीओ को भी चेंज किया जा रहा है। दिन में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर उपभोक्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी जानी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें