अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital bhopal) में बिजली का अवैध उपयोग और बड़े बकायादारों के खिलाफ बिजली कंपनी (electricity company) ने सख्त रवैया अपना रही है। इसी कड़ी में भोपाल में 19 बड़े बकायादारों पर 5 लाख रुपए से अधिक के बिजली बिल बकाया होने के कारण उनका बिजली का मीटर निकालने की कार्रवाई की गई है। वहीं बिजली चोरी के 104 प्रकरण बनाये गये है। कंपनी के ट्रांसफॉर्मर पर 80 प्रतिशत लगभग 9 लाख 50 हज़ार रुपये बकाया होने के कारण ट्रांसफॉर्मर भी लिफ्ट करा दिया गया है। भोपाल में बिजली कंपनी की 47 टीमों ने अलग- अलग इलाकों में चेकिंग और कार्रवाई अभियान चलाया है।

Read More: ‘उड़न खटोला कल आएगा और चंद मिनटों में चला जाएगा’: ऊर्जा मंत्री ने कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर कसा तंज, कहा- जनता 2023 में इस आसमानी उड़न खटोले को पूरी तरह से उड़ा देगी

इधर भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी।बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते 5 घण्टे तक बिजली की कटौती रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में अहीरपुरा, सांई नगर, ड्रीम पार्क, चर्च रोड और आसपास के क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में मेंटेनेंस के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

Read More: ‘बंद करो मधुशाला खोलो गौशाला’: उमा भारती के अभियान को मिला समर्थन, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा- सरकार अगर चाहे तो आबकारी नीति के तहत संपूर्ण शराबबंदी कर सकती है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus