अमृतांशी जोशी, भोपाल। नगर निगम भोपाल (Nagar Nigam Bhopal) द्वारा बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग (Electricity Department) ने कनेक्शन काट दिया है। जिससे माता मंदिर स्थित दफ्तर समेत कई जोन में कल से अंधेरा पसरा हुआ है। निगम अध्यक्ष भी अंधेरे में बैठने को मजबूर हैं।

इंदौर कांग्रेस शहर अध्यक्ष को लेकर विवाद: विनय बाकलीवाल ने समर्थकों के साथ PCC कार्यालय में किया हंगामा, वरिष्ठ नेताओं ने समझाया

दरअसल, नगर निगम भोपाल पर 40 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। लेकिन निगम बिल ने नहीं भर पाया है। जिससे बिजली विभाग ने निगम दफ्तर समेत कई जोन के बिजली कनेक्शन काटे दिए हैं। निगम दफ्तर के तीन मंजिला भवन में बिजली कटने से महिला कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही निगम का काम भी प्रभावित हो रहा है।

BJP जनपद उपाध्यक्ष के पति की नदी में मिली लाश: राशन दुकान में थे सेल्समैन, खुदकुशी और हादसे के एंगल से जांच में जुटी पुलिस

भोपाल नगर निगम की वित्तीय स्थिति चरमराई

भोपाल नगर निगम की वित्तीय स्थिति चरमरा गई है। बजट की कमी के चलते निगम बिजली बिल नहीं भर पा रहा है। बता दें कि कुछ महीने पहले भी बिज जमा ना करने पर बिजली विभाग ने शहर के बावड़िया कला, साकेत नगर, शक्ति नगर, गोविंदपुरा, कटारा हिल्स समेत पुराने भोपाल के मुख्य मार्गों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटे थे। जिससे रहवासियों को अंधेरे में सड़क से गुजरना पड़ रहा था।

निगम अध्यक्ष ने बिजली विभाग को दी नसीहत

वहीं कनेक्शन काटने पर नगर निगम और बिजली विभाग के बीच खींचतान सामने आई है। नगर निगम अध्यक्ष ने बिजली विभाग को संयमित व्यवहार करने की नसीहत दी है। अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे अधिकारियों ने कहा है कि उसका बिजली का बिल जमा कर दिया गया है, बहुत जल्द ही लाइट चालू हो जाएंगी, लेकिन मेरा एमपीईबी के अधिकारियों से कहना है कि अपना व्यवहार संयमित रखा करें। नगर निगम भोपाल की जनता को सेवा प्रदान करती है। ये सेवा क्षेत्र है ऐसे कोई कमर्शियल एक्टिविटी नहीं की जाती है। नगर निगम बिजली से कोई लाभ अर्जित नहीं करता है, बल्कि जनता को सेवा देता है। नगर निगम जल प्रदाय करता है। स्ट्रीट लाइट अपनी तरफ से नगर निगम पैसा मिलाकर भुगतान करता है। इस तरह के क़दम उठाने से पहले इस बार अधिकारियों से बात करें। आवश्यकता लगे तो हमसे बात करें। इस तरह के कठोर क़दम नहीं उठाने चाहिए। मैं पहले भी कह चुका हूं कि नगर निगम को भी आपसे संपत्ति कर लेना होता है। लेकिन हमने कभी ताले नहीं लगाए। इस प्रकार से काम नहीं चलता। तालमेल के साथ काम होता है।

बुरे काम का अंजाम बुरा ही होता हैः हमला करने गए आरोपी के हाथ में फटा बम, पंजे के उड़े चिथड़े, चार घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus