छतरपुर। बिजली विभाग के बकायेदारों में बीजेपी कार्यालय भी शामिल हो गया है. विद्युत विभाग ने बीजेपी कार्यालय का 2 लाख से अधिक बिल जमा न होने पर अन्य 20 लोगों के साथ कनेक्शन काट दिया है. इसके पहले अखबारों में इश्तेहार निकाला गया था.
छतरपुर बिजली विभाग ने बकाया राशि वालों पर इस कदर सख्ती दिखाई की बीजेपी कार्यालय को भी नहीं छोड़ा और उनका कनेक्शन काट दिया. बकायादारों की सूची में भाजपा कार्यालय का नाम दूसरे क्रम पर था, जिस पर घरेलू कनेक्शन के नाम पर 2 लाख 32 हजार 682 रुपये बकाया थी.
कनेक्शन कटने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अब जनरेटर के माध्यम से रोशनी की जा रही है. विद्युत विभाग के अनुसार, बीजेपी कार्यालय का 2 लाख से अधिक का बिल बकाया है, जिसके कारण कनेक्शन काटा गया. इसके साथ ही शहर के करीब 20 लोगों के कनेक्शन काटा गया है.
अप्रैल 2021 के बाद जिन भी उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली के बिल नहीं भरे उनको नोटिस देने के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है. इसके पहले अखबारों में प्रकाशित इश्तेहार में बिल जमा करने के लिए सात दिवस का अल्टीमेटम देते हुए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 146, 147 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी.