रायपुर। लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतते हुए विद्युत विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बरियो वितरण केंद्र में विशेष वसूली अभियान के दौरान विभाग ने 88 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिए. इन उपभोक्ताओं पर कुल 23 लाख 96 हजार 988 रुपये की बकाया राशि थी.

सुबह 10 बजे से शुरू हुई कड़ी कार्रवाई

यह संयुक्त कार्रवाई मुख्य अभियंता, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी अंबिकापुर क्षेत्र यशवंत शिलेदार के निर्देश पर की गई. अधीक्षण अभियंता के.एन. सिंह, कार्यपालन अभियंता प्रकाश अग्रवाल तथा सभी सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं की टीम सुबह 10 बजे ही बरियो पहुंच गई थी. टीम ने बकायादारों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी.

24 उपभोक्ताओं ने तुरंत जमा किए 9 लाख से अधिक

कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई के दौरान 24 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बकाये चुकाए. इन उपभोक्ताओं ने कुल 9 लाख 19 हजार 563 रुपये का भुगतान किया.

अवैध बिजली उपयोग पर होगी FIR

मुख्य अभियंता शिलेदार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बकाया वसूली के लिए प्रतिदिन इसी प्रकार सघन अभियान चलाया जाए. उन्होंने साफ कहा कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, उनके घरों की शाम को नियमित जांच की जाए. यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा, आसपास से अनधिकृत कनेक्शन लेकर बिजली उपयोग करने वालों पर धारा 138 के तहत FIR दर्ज कर न्यायालयीन कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

विभाग की उपभोक्ताओं से अपील

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल जमा कर विभाग के कार्य में सहयोग करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m