सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर के कई इलाकों के घरों में गुरुवार को नगर निगम का पानी नसीब नहीं हुआ. अब शुक्रवार सुबह पानी मिलने की संभावना है. बिजली विभाग की मेंटेनेंस की वजह से पानी का सप्लाई नहीं हो सका है. पानी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान और आक्रोशित नजर आए. हो भी क्यों न, इसी से तो जीवन चलता है. पानी नहीं मिलने से घर का पूरा काम प्रभावित हो जाता है.

नगर निगम के उप कमिशनर पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि बिजली विभाग के मेंटनेंस की वजह से आज पानी नहीं पहुँच पाया है. मेंटनेंस हो चुका है टंकियों में पानी चढ़ाया जा रहा है, सुबह तक लोगों को पानी मिल जाएगा.

पानी से वंचित लोगों ने बताया कि पानी नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.  कई लोगों को पानी नहीं मिलने की वजह से पानी ख़रीदना पड़ा है. जिनके आस पास बोर की व्यवस्था है. वो लोग पानी भरे हैं. जिनके पास नहीं है वो दूर-दूर से पानी भरने को मजबूर दिखे.

इसके साथ ही निगम पर भड़ास निकालते कहा कि इनकी आदत हो गई है. कभी मेंटेनेंस के नाम पर, तो कभी मशीन बिगड़ने के नाम पर पानी नहीं देते हैं. हाल ही एक महीने पहले तीन दिन तक पानी नहीं मिला था. पूछने पर मशीन बिगड़ने की बात कही जा रही थी. जल व्यवस्था के लिए इतने अलग से कर्मचारी है, तो यह समस्या आने से पहले चेकिंग क्यों नहीं की जाती है.