रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर में स्थित मंत्री और नेताओं के घर की कल बत्ती गुल रहेगी. इसके लिए बिजली विभाग ने सूचना जारी कर खेद जताया है. इस सूचना में छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई मंत्री औऱ अधिकारियों के बंगले की बत्ती गुल रहेगी.
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री ने लिखा है कि सभी सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 29 दिसंबर बुधवार और 30 दिसंबर गुरूवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33 केव्ही केबल और कंडक्टर को कव्हर कंडक्टर में परिवर्तित करने के लिए भगत सिंह चौक से शंकर नगर फ्लाईओवर चौक तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
सम्मानीय उपभोक्ताओं को इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद है. सम्मानीय उपभोक्ताओं की सूची विधानसभा स्पीकर चरण दास महंत मंत्री मो. अकबर, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि रविन्द्र चौबे समेत कई मंत्री और नेताओं के घर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी.