मुकेश मिश्रा/कपिल शर्मा, अशोकनगर/हरदा। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अशोकनगर से सामने आया है, जहां बिजली बिल वसूलने गई विद्युत टीम पर हमला हुआ है. विद्युत उपभोक्ताओं ने परिजनों के साथ मिलकर कर्मचारी की पिटाई कर दी. हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर हरदा जिले में बिजली विभाग ने झगड़े के बाद एक किसान पर एफआईआर दर्ज करवा दिया था. लेकिन जब किसान जेई के खिलाफ मामला दर्ज करवाने गया, तो उसकी रिपोर्ट नही लिख गई. जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन और किसानों ने HN-59 पर चक्काजाम किया.
बिजली बिल वसूलने गई टीम पर हमला
अशोकनगर जिले के चंदेरी में पटकुईया मोहल्ला में चंदेरी विद्युत विभाग की टीम वाकायादारों का बिजली विल वसूलने गई थी. इस दौरान विद्युत उपभोक्ता दुर्गा अहिरवार के घर पर विद्युत का विल वसूलने के दौरान विद्युत उपभोक्ता दुर्गा अहिरवार और उसके अन्य परिजनों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर विद्युत उपभोक्ता और परिजन गाली गलौच कर मारपीट करते साफ दिख रहे हैं. इस पूरे मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने पुलिस से की जिसमे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दो जिस्म एक जान: 81 साल के रिटायर्ड अधिकारी ने 37 की दुल्हन से रचाई शादी, 44 साल छोटी है विधवा महिला
किसानों ने HN-59 पर किया चक्काजाम
हरदा जिले में 28 फरवरी को चारखेड़ा बरकला गांव में बिजली विभाग के जेई नारायणदास लवानिया अन्य कर्मचारियों के साथ बिजली बिल की वसूली करने गए थे. तभी गांव के किसानों के साथ उनका झगड़ा हो गया था. जिस पर जेई ने टिमरनी थाने में किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन जब किसान जेई के खिलाफ मामला दर्ज करवाने गए, तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिख गई. पुलिस द्वारा किसानों की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया. करीब डेढ़ घंटे बाद शहर के एई की समझाइस और 3 दिन में उचित कार्रवाई के आश्वासन पर किसानों ने चक्काजाम खत्म किया.
बिजली बिल की वसूली करने गए ग्राम चारखेड़ा बरकला में किसान द्वारा जेई नारायणदास लाभनिया के साथ मारपीट की गई. जिस पर जेई ने टिमरनी थाने में पुलिस ने चारखेड़ा बरकला गांव के किसान राजेन्द्र अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन राजेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसानों ने ग्राम चारखेड़ा गांव में नेशनल हाईवे 59 पर बैठकर चक्काजाम कर जेई के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर किसानों ने करीब देड़ घंटे तक नेशनल हाइवे पर धरना दिया. जिससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.
नेशनल हाइवे जाम की सूचना मिलते ही टिमरनी SDM महेश कुमार बड़ोले व टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान जेई पर मामला दर्ज कर उसे सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान किसानों ने बीच सड़क पर टेंट लगाने की कोशिश की, तो प्रशासन ने सख्त रवैया दिखाते हुए टेंट हटवा दिया. हालांकि बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक वतन खाड़े ने 3 दिन में मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अधिकारी के अस्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित किया.
आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाचार चैनल NEWS24 MP-CG से की गयी बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NMVNG8SBkC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2022
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक