नई दिल्ली.  सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने राज्यसभा में अजीबोगरीब बयान दिया है. दरअसल, नेताम ने राज्यसभा में प्रदेश में हाथियों के प्रकोप का मसला उठाया. इस मसले पर बोलते-बोलते उन्होंने अजीबोगरीब सुझाव दे दिया.

नेताम ने कहा कि हाथियों को उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में रिसर्च होना चाहिए.  नेताम ने कहा कि ये शांति बहाली की दिशा में कारगर कदम साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में फोर्स बहाली के बाद भी स्थिति ठीक नहीं हो रही है तो ये कारगर साबित हो सकता है.

नेताम ने कहा कि छत्तीसढ़ एक तरफ नक्सली घटनाओं से परेशान है तो दूसरी तरफ हाथियों के आतंक से. प्रदेश में हाथियों से संघर्ष के चलते 200 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं. हज़ारों लोग घायल हो चुके हैं. हाथियों ने 40 हज़ार हैक्टेयर तक फसलों नुकसान पहुंचाया है.

नेताम ने ये भी कहा कि हाथियों से मौत होने पर होने वाले मुआवज़े की राशि  को बढ़ाना चाहिए.उऩ्होंने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CeR6aHOZxso[/embedyt]