मनोज यादव, कोरबा। ग्राम पंचायत हरदेवा के घुटरा पारा में रविवार रात को लगभग डेढ़ बजे हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया. वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकारी सहायता राशि लेने से मना कर दिया.

दरअसल, हरदेवा के बुधराम सिंह पिता हुबलाल गोंड (62 वर्ष) अपने घर में भोजन करके सो रहा था, तभी अचानक रात करीब डेढ़ बजे गांव में दो दंतैल हाथी घुस गया. अकेले झोपड़ी में सो रहे वृद्ध के ऊपर सूंड से पकड़कर पटक दिया. उसके अंग को क्षत-विक्षत कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस घटना की खबर मिलते ही गांव में दहशत व्याप्त हो गया और सुबह होते ही मौके पर देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. पसान रेंज के आला अफसर भी पहले से मौजूद थे. इस दौरान मृतक के परिजनों समेत ग्राम के सरपंच शत्रुघ्न सिंह के नेतृत्व में हाथी दल के हमले का विरोध किया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई, वहीं वन विभाग द्वारा दिए जाने वाले तत्कालीन सहायता राशि को भी लेने से इनकार कर दिया. ग्राम पंचायत हरदेवा में इस दूसरी घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

बता दें कि कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड एवं कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के तनेरा (जलके) सर्किल क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दंतैल हाथी के जानलेवा हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. वहीं लेमरू रेंज में एक वृद्ध महिला को हाथी ने कुचला था.