प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर (राजनांदगांव)। मोहला-मानपुर इलाके में करीब दो दर्जन जंगली हाथी पिछले करीब एक हफ्ते से ख़ौफ़ का पर्याय बने हुए हैं. सीमावर्ती बालोद जिले की ओर से मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र में पहुंचा हाथियों का यह दल अपने साथ तबाही भी लेकर आया है.

मानपुर ब्लॉक के पुशवाड़ा व बालोद जिले के महामाया इलाके के संयुक्त वन परिसर अंतर्गत डौंडी वन परिक्षेत्र के कम्पार्टमेन्ट नंबर 161 में हाथियों का यह दल मौजूद है. हाथियों के इस दल ने 4 व 5 अगस्त की दरमियानी रात मोहला ब्लॉक के ग्राम अंगारा में घुस गया. ग्रामीणों के साथ वहां मौजूद पुलिस तथा वन कर्मियों ने स्कूल व पक्के घरों की छतों में चढ़कर खुद को सुरक्षित किया.

इस दौरान हाथियों ने पांच ग्रामीणों की मकानों को तोड़ते हुए जमकर तबाही मचाई. घरों में रखे अनाज खा गए, वहीं मोटर सायकल, टीवी सायकल जैसे कई कीमती समानों को भी हाथियों ने तोड़-मरोड़ दिया. पूरी रात हाथियों का दल घरों में घुसकर तबाही मचाता रहा. हाथियों की चिंघाड़ व आक्रामक तेवर के आगे वन अमला व पुलिस कर्मी चाह कर भी नहीं खदेड़ सके. बल्कि ग्रामीणों व खुद को सुरक्षित करते वे दुबक कर रहने को मजबूर दिखे.

भारी-भरकम नुकसान करने के बाद 5 अगस्त की तड़के सुबह हाथियों का दल गांव से निकलकर जंगल में गुम हो गया. लेकिन अगली रात में वे कहां पहुंचेंगे और किस गांव की दोबारा शामत आएगी, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बता सकता है. इससे पहले मानपुर ब्लॉक के खड़गाव थानाक्षेत्र अंतर्गत पुशवाड़ा, कट्टापार,दुलकी, कमकासुर गावों में करीब आधा दर्जन मकानों व फसलों, अनाजों को नुकसान पहुंचा चुके हैं.

इन ग्रामीणों के घर पर कहर बरपाया, किया नुकसान

मानपुर वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अंगारा गांव मे पांच ग्रामीणों की घरों में हाथियों ने कहर बरपाया. इनमें अग्घन सिंह पिता सुकलु राम, सरस्वती पिता सियाराम, संजू कलामे पिता शिव कुमार कलामे, छगन लाल पिता सुकलु राम तथा मनसा राम कलामे पिता झिटकू राम के मकानों को तोड़ा हैं. वहीं इनके घरों में रखे चावल-धान समेत अन्य अनाजों से अपनी भूख मिटाते हुए हाथियों ने घरों में रखे टीवी, मोटरसाइकिल, साइकिल, बर्तन समेत विभिन्न सामानों को क्षति भी पहुंचाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक