पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है. हाथी ने एक ग्रामीण को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा ग्रामीण किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा.
घटना छुरा वन परिक्षेत्र के मातरबाहरा पंचायत के आश्रित गांव सरगीपारा की है. बता दें कि रविवार शाम गांव के तुरुप सिंह और टीकेलाल अपने खेत से वापस लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में एक हाथी ने दोनों को घेर लिया. टीकेलाल ने बताया कि हाथी ने तुरुप सिंह को अपने सूंड और पैरों से बुरी तरह से कुचल दिया, जबकि उसने तुरुप को बचाने की कोशिश की थी.
टीकेलाल ने बताया कि हाथी के गुस्से को देखकर वो किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. फिलहाल इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि उनका गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
1 लाख रु का दिया गया मुआवजा
फिलहाल वन विभाग और छुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक किसान तुरुप सिंह के परिजनों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है. वन विभाग के अधिकारी ने पीड़ित परिवार के घर पर जाकर चेक दिया.
छुरा वन परिक्षेत्र के रेंजर अशोक भट्ट ने बताया कि महासमुंद से आए 7 हाथियों का एक दल पिछले कई दिनों से इस इलाके में घूम रहा है. वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है.