सूरजपुर. सूखे कुएं से निकाली गई हाथिनी ने आखिकार शुक्रवार को दम तोड दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आस—पास के लोग इस हथिनी को देखने जमा हो गये. इस हथिनी को तीन दिन पूर्व सूखे कुएं से रेस्क्यू कर निकाल गया था.
गौरतलब है कि प्रतापपुर-वाड्रफनगर मार्ग पर घाट पेंडारी के पास नवाधक्की गांव में कुछ दिन पहले हाथियों के दल से बिछड़कर एक हथिनी सूखे कुएं में गिर गई थी. कुएं में गिरने से हथिनी का पैर फ्रैक्चर हो गया था. पेल्विक बोन में भी गंभीर चोट लगी थी.जिसके चलते हथिनी कुएं के बार नहीं आ पा रही थी.
इसके बाद वन विभाग और डॉक्टरों की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दो दिन के बाद इस हथिनी को कुएं से बाहर निकालने में इन्हें सफलता मिली. उसके बाद से ही इस हथिनी का उपचार लगातार जारी था लेकिन शुक्रवार को हथिनी ने दम तोड़ दिया.