नीलम राज शर्मा, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी रामबहादुर ने महावत बुधराम पर जानलेवा हमला किया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के बुधरोड में काम करने वाले सबसे पुराने और वृध्द महावत बुधराम पर हाथी ने जानलेवा हमला किया. हमले में बुधराम की मौत हो गई.
टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह महावत बुधराम हाथी के खान-पान, सेवन में लगे थे उसी वक्त ये हादसा हुआ है. हाथी ने अचानक उन पर हमला किया. हादसे के बाद से टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद ही फील्ड डायरेक्टर सहित आला अधिकारी आ गए थे. महावत बुधराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानकारी ये भी है कि इससे पहले भी इस तरह के हादसे हुए है. हाथी रामबहादुर ने इससे पहले भी रेंजर बीएस भगत पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा था. आपको ये भी बताते चले कि बारिश के मौसम के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 4 महीने के लिए बंद कर दिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक