नीलमराज शर्मा, कपिल मिश्रा, पन्ना/शिवपुरी. शिवपुरी ग्वालियर हाइवे में आज सुबह एक हादसे में तेंदुएं की मौत हो गई. एक अज्ञात वाहन तेंदुए को कुचलते हुए आगे निकल गया. इधर बारिश को देखते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब टाइगर रिजर्व देखना है तो लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा.

पन्ना टाइगर रिजर्व बंद

पन्ना टाइगर रिजर्व अब बारिश के चलते पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. यदि आपको जंगल का राजा शेर को देखना है तो बारिश का मौसम खत्म होने तक इंतजार करना होगा. जानकारी के मुताबिक 4 महीने बाद 1 अक्टूबर को पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक कभी कभी सौभाग्यशाली लोगों को शेर खुद हाईवे पर आकर दर्शन देते है.

इसे भी देखें – Video News: कार के चक्के में फंसा खुंखार तेंदूआ…

पन्ना टाइगर रिजर्व में देश भर से पर्यटक देखने आते है, यहां शेर, टाइगर, भालू, तेंदुआ जैसे जानवर देखने को मिलते है। पर्यटन के लिहाज से ये जगह देश भर में प्रसिद्ध है. 4 महीने बंद होने से राजस्व में कमी आएगी। बता दें कि इस बार टाइगर रिजर्व को 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.

तेंदुएं की मौत

हाइवे पर तेंदुएं की मौत

सतनवाड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके के पास शिवपुरी ग्वालियर हाइवे पर ही एक तेंदूएं की मौत हो गई। तेंदुआ फोरलेन हाइवे से गुजर रहा था उसी वक्त बहुत तेज स्पीड से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और तेंदूए के शव को अपने साथ ले गई.

इसे भी देखे – International Tiger Day: पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा बाघों का कुनबा, T-3 ने बढ़ाया परिवार