सरगुजा. छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के विचरण से खेतों को नुकसान के साथ ग्रामीणों को जान भी गवाना पड़ रहा है. ताजा मामला सरगुजा संभाग से आया है. लुंड्रा वन क्षेत्र में हाथी (elephant attack) ने एक युवती को पटककर मार डाला. वहीं उसकी बहन ने भाग कर जान बचाई. इस मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र लुंड्रा के उदारी निवासी उमा भारती पिता बागर उम्र लगभग 22 वर्ष सुबह अपनी बहन के साथ लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी. जहां अचानक ही उदारी जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी ((elephant) से दोनों का सामना हो गया.

इस दौरान हाथी ने उमा भारती को सूड़ से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गई. वहीं उसकी बहन ने भागकर अपनी जान बचाई.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने लुंड्रा वनपरीक्षेत्राधिकारी पर आरोप लगते हुए कहा कि उनकी लापरवाही से युवती की जान गई है. ग्रामीणों को कहना है कि लुंड्रा वन क्षेत्र में हाथी के होने की उन्हें जानकरी नहीं दी गई थी.