प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। धुर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाका जो आम तौर पर नक्सल आतंक के लिए मशहूर है. ये इलाका इन दिनों हाथियों के खौफ़ से थर्राया हुआ है. दरअसल, महाराष्ट्र की ओर से यहां आ धमके जंगली हाथियों के एक झुंड ने पिछले दो दिन से इस इलाके में डेरा डाल रखा है.

14 मार्च को सूड़ियाल-भैंसबोड के रास्ते मानपुर इलाके में घुसे ये जंगली हाथी मानपुर-राजनादगाव स्टेट हाइवे तक पहुंच गए. सुबह से रात तक पानाबरस और पीपरखार के मध्य स्टेट हाइवे से महज 300 से 400 मीटर के दायरे में झाड़ियों के बीच जमे रहे.

रात के अंधेरे में ये हाथी स्टेट हाइवे को क्रॉस कर बालोद जिले से लगे मानपुर के खड़गाव क्षेत्र में दाखिल हो गए. 15 मार्च को हाथियों के ये झुंड कुछ किसानों की की खेतों-फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए खड़गाव इलाके में आ धमके हैं.

क्षेत्रीय वन परिक्षेत्र अधिकारी ने इलाके में हाथियों की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए फिलहाल हाथियों का लोकेशन खड़गाव थानाक्षेत्र के सरोली गांव के इर्द गिर्द बताई है.

बता दें कि माहभर पहले हाथियों का ये झुंड मानपुर और मोहला क्षेत्र में पहुंचकर उत्पात मचा चुका है. कुछ दिन महाराष्ट्र की जंगलों में गुम रहने के बाद जंगली हाथी दोबारा मानपुर इलाके में दाखिल हो गए हैं.

ऐसे में क्षेत्रवासियों के बीच जहाँ खौफ़ का आलम है. वहीं वन अमला , पुलिस जवान समेत प्रशासनिक महकमा सुरक्षा के मद्देनजर लगातार दो दिनों से कवायदों में जुटे हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus