अंकुर तिवारी, धमतरी। जिले के नगरी इलाके में सीतानदी, उदंती टाइगर रिजर्व के जंगल में एक बार फिर 32-33 हाथियों के दल के पहुंचने से वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों के दल ने किसानों की धान और मक्का की फसल को तबाह कर दिया है. एसडीओ बीके लकड़ा के साथ वन विभाग की टीम हाथियों के दल के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है.

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, हाथियों का दल गरियाबंद ,उड़ीसा और धमतरी सीमा में विचरण कर रहा है, जो अभी सीतानदी टाइगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में खल्लारी से आमझर के बीच बताई जा रही है. एसडीओ बीके लकड़ा की अगुवाई में वन विभाग की टीम मुनादी कराकर वनांचल के रिसगाँव ,खल्लारी ,आमझर मुंहकोट, साल्हेभाट सहित कई गांव के ग्रामीणों अलर्ट कर रही है. वहीं पेट्रोलिंग पार्टी और हाथी मित्र भी लोगों को आगाह कर रही है. जिससे किसी तरह की कोई नुकसान ना हो.

बता दे कि पूर्व में इसी इलाके के जंगल में हाथियों के हमले से अनेक लोगों की जान जा चुकी है, सीतानदी, उदंती टाइगर रिजर्व के एसडीओ बीके लकड़ा ने बताया कि रिसगांव रेंज के जंगल में बीते पांच दिनों से 32-33 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वर्तमान में इसकी मौजूदगी रिसगांव रेंज आमझर से खल्लारी क्षेत्र के जंगल में है. किसानों की धान और मक्का फसल को भी चौपट किया है, जिसका प्रकरण तैयार कर प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :