अजय गुप्ता, कोरिया. एक बार फिर कोरिया जिले में हाथियों का उत्पात देखने को मिला है. बीती रात मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल के बहरासी परिक्षेत्र में 5 से 7 हाथियों का एक दल घुस आया जिसने गांम में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं इन हाथियों ने कुछ ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया. जिससें वे गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए शहडोल भेज दिया गया है. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. साथ ही इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि बीती रात 5 से 7 हाथियों का एक दल ग्राम पंचायत बहरास के पारा बाहीडोल में घुस आया. इसके बाद इन हाथियों ने एक के बाद एक कई घरों में तोड़ फोड़ कर दी.

हाथियों के इस उत्पात की वजह से चंद्रभान सिंह, गोपाल और गुलाब देवशरण सुखरनिया के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

इतना ही नहीं हाथियों के इस हलमें से चंद्रभान और उसके बच्चे को गंभीर चोट लगी है. जिन्हें उपचार के लिए बहरासी उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से इन्हें शहडोल के लिए रेफर किया गया है.

इन हाथियों ने गांव में किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.

हाथियों के आतंक के चलते पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग डर के मारे अपने घरों को छोड़कर पूरी रात ग्राम पंचायत भवन में बिताने को मजबूर है.इन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने सचिव पवन सिंह, शिक्षक जगदीश प्रसाद हितकर और सरपंच लल्ली सिंह सहित कुछ अन्य लोगों ने मदद की है.