लक्ष्मी कान्त  डौंडी। हाथियों का झुंड तीसरे दिन भी डौंडी के जंगल में डेरा डाले हुए हैं. हाथियों की चिंघाड़ उनकी मौजूदगी का सबूत दे रही है. इस बीच वन विभाग का अमला जंगल के चारों दिशाओं में टीम बनाकर मुस्तैदी के साथ हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.

हाथियों का दल कक्ष क्रमांक 123 उरझे के सरहद से निकलकर ग्राम खुर्सिटिकुर लिमउडीह के नयापारा केकती पारा और अन्य गांवों के खेतों में लगी धान की फसल को तहस-नहस करते हुए क्रमांक 135 में दिन भर रुका रहा. शाम को हाथियों का दल रजौली गांव के तुला राम के डबरी में पानी पीने उतरा और फिर से जंगल में लौट गया.

इस बीच वन अमला इस जंगल के चारों दिशाओं में टीम बनाकर मुस्तैदी के साथ डटकर हाथियों की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं. शाम से रात अंधेरा होते ही हाथियों की जबरदस्त चिंघाड़ सुनाई दे रही है, जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है. हाथियों का दल अब किस ओर रुख करेगा यह कहना मुश्किल है. डौंडी वन परिचेत्र के रेन्जर पुष्पेंद्र साहू ने ग्रामीणों को सजग रहने की सलाह दी.