नई दिल्ली. वैसे तो जियो के सभी प्लान के बारे में आपको जानकारी होगी लेकिन यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता दें कि जियो के एक ऐसा प्लान भी है जिसमें दो साल की वैधता के साथ 350 जीबी डाटा मिलता है. दरअसल अभी तक आप और हम अधिकतम 90 दिनों के प्लान तक ही अटके पड़े हैं, जबकि जियो के पास इससे ज्यादा दिनों की वैधता वाले भी प्लान हैं. आज हम जियो के 4 लंबी वैधता वाले प्लान के बारे में बात करें. आइए जानते हैं इनके बारे में.

जियो के पास 999 रुपये का एक प्लान है जिसकी वैधता 90 दिनों की है और इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ 60 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान में रोज डाटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं है.

जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 180 दिनों की वैधता के साथ 125 जीबी डाटा मिलता है और साथ में रोज 100 मैसेज, जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.रिलायंस जियो के 4,999 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 350 जीबी डाटा मिलता है और इसकी वैधता 360 दिनों की है. इसमें भी कॉलिंग सहित सभीं अन्य सेवाएं मिलती हैं. जियो के 9,999 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 360 दिनों की वैधता के साथ 750 जीबी डाटा मिलता है. इसमें आपको रोज 100 मैसेज, जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती है.