सत्यापाल सिंह राजपूत, रायपुर. एक बार फिर भूमिहीन गरीब परिवार और प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का गुस्सा फूटा है. मांग की अनदेखी को देखते हुए आक्रोशित सैकड़ों परिवार ने आज नगर पालिका निगम मुख्यालय का घेराव किया है.

पार्वती नगर से पहुंची विद्या, कुमार रंजन ने कहा कि हमारे साथ लगातार धोखा हो रहा है. मकान तो दूर की बात है, मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. कई सालों से मकान के लिए निगम का चक्कर काट रहे हैं. कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए आज घेराव करने पहुंचे हैं.

वहीं इस मामले को लपकते हुए BJP ने मुद्दा बना लिया है, निगम के नेता प्रतिपक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मनमानी जारी है. मिलीभगत कर अपात्र लोगों को मकान बेच दिया जाता है, एक ही व्यक्ति को कई मकान बेचा गया है, लेकिन पात्र व्यक्ति अपने हक के लिए चक्कर काटने को मजबूर है. महापौर इस मुद्दे को लेकर कई बार अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला है अधिकारियों की तानाशाही है और उनके सामने महापौर नतमस्तक हैं, गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः IND vs WI: पहला वनडे खेलते ही भारत के नाम दर्ज होगा खास रिकार्ड, यह कारनामा करने वाली बन जाएगी दुनिया की पहली टीम