Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो अब तक कोई नहीं कर पाया. मस्क की कुल संपत्ति 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है. भारतीय रुपये में देखें तो यह करीब 54 लाख करोड़ रुपये बैठती है.

खास बात यह है कि मस्क इतने बड़े आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी दौलत सिर्फ एक दिन में ही करीब 15 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. यह रकम भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ से भी ज्यादा है.

Also Read This: VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश; शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा का नाम चेंज करने वाला बिल पेश किया, बापू का नाम हटाने पर विपक्ष का भारी हंगामा, थरूर बोले- राम का नाम बदनाम न करो

एक ही दिन में क्यों उछली दौलत

दरअसल, यह उछाल मस्क की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की वजह से आया. हाल ही में कंपनी के अंदर ही शेयरों की बिक्री हुई, जिसमें स्पेसएक्स की वैल्यू करीब 800 बिलियन डॉलर आंकी गई.

इसके साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई कि आने वाले समय में स्पेसएक्स का IPO लाया जा सकता है. इसी खबर के बाद मस्क की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

अब एलन मस्क की कुल नेटवर्थ करीब 638 बिलियन डॉलर के आसपास पहुंच चुकी है. नई वैल्यूएशन के बाद स्पेसएक्स दुनिया की सबसे महंगी प्राइवेट कंपनी बन गई है. मस्क इसके फाउंडर और CEO हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 42 फीसदी बताई जाती है.

Also Read This: पश्चिम बंगाल में ये कैसा चमत्कार? दो बेटों वाला वोटर जिसकी उम्र महज 5 साल

स्पेसएक्स से मिला सबसे बड़ा फायदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के अंदर हुई शेयर डील में स्पेसएक्स की कीमत 800 बिलियन डॉलर मानी गई. अगर भविष्य में कंपनी इसी वैल्यूएशन पर अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट होती है, तो अकेले मस्क की हिस्सेदारी की वैल्यू 300 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है.

फोर्ब्स का मानना है कि अगर IPO की लिस्टिंग मजबूत रही, तो एलन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर यानी 1 ट्रिलियन डॉलर की दौलत वाले इंसान भी बन सकते हैं.

Also Read This: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी को झटका दिया, पश्चिम बंगाल के 3 बिल को नहीं दी मंजूरी, राज्यपाल बने रहेंगे विश्वविद्यालयों के चांसलर

टेस्ला और xAI ने भी दिया सहारा

स्पेसएक्स के अलावा मस्क की दूसरी कंपनियों ने भी उनकी दौलत बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

टेस्ला की बात करें

मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में उनकी करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी है. साल 2025 में अब तक टेस्ला के शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुके हैं. हाल ही में शेयरों में तेजी तब आई, जब मस्क ने बताया कि कंपनी बिना सेफ्टी मॉनिटर के रोबोटैक्सी का टेस्ट कर रही है. टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी की वैल्यू अब करीब 197 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है.

xAI भी पीछे नहीं

मस्क की AI कंपनी xAI भी तेजी से आगे बढ़ रही है. खबर है कि कंपनी 230 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर करीब 15 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है.

Also Read This: BJP Bank Balance: बीजेपी के बैंक बैलेंस में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें 2014 से पहले BJP के खाते में था कितना पैसा और पीएम मोदी के शासनकाल कितने हजार करोड़ का हुआ इजाफा?

Elon Musk Net Worth
मस्क की दूसरी कंपनी X.com थी, जो एक ऑनलाइन सर्विस कंपनी थी. बाद में यह PayPal बन गई, जिसे eBay ने खरीद लिया था.

10 साल में बदली पूरी तस्वीर

अगर पिछले एक दशक पर नजर डालें तो मस्क की दौलत में जबरदस्त उछाल दिखता है.

  • 2016 में उनकी नेटवर्थ करीब 10 बिलियन डॉलर थी.
  • 2021 में यह 150 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई.
  • 2023 में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन 2025 आते-आते मस्क 600 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गए.

यानी सिर्फ 10 साल में उनकी दौलत करीब 60 गुना बढ़ गई.

Also Read This: BMC चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे और BJP की अहम बैठक, ‘दोस्ती’ बनी रहे! यही बैठक में होगा तय

बचपन से ही टेक्नोलॉजी की समझ

एलन मस्क का सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने 10 साल की उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी. 12 साल की उम्र में उन्होंने ‘ब्लास्टर’ नाम का एक वीडियो गेम बनाया, जिसे एक मैगजीन ने 500 डॉलर में खरीद लिया. यही उनकी पहली कमाई मानी जाती है.

जिप-2 और पेपाल से बनी नींव

1995 में मस्क ने जिप-2 नाम की वेब सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की. 1999 में यह कंपनी 307 मिलियन डॉलर में बिक गई, जिससे मस्क को करीब 22 मिलियन डॉलर मिले.

इसके बाद उन्होंने पेपाल की नींव रखी. साल 2002 में ईबे ने पेपाल को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. इस सौदे से मस्क को करीब 180 मिलियन डॉलर मिले. इसी पैसे से उन्होंने स्पेसएक्स की शुरुआत की.

Also Read This: डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे ससुर; क्रिसमस पार्टी में बेटे एरिक ट्रंप ने शादी का किया ऐलान, जानें कौन हैं इनकी दुल्हनियां

मंगल तक पहुंचने का सपना

आज एलन मस्क का सपना इंसानों को सिर्फ धरती तक सीमित रखना नहीं है. वह चाहते हैं कि इंसान मंगल ग्रह तक पहुंचे और वहां बस सके. स्पेसएक्स इसी दिशा में काम कर रही है.

टेस्ला, स्पेसएक्स और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के जरिए मस्क इलेक्ट्रिक गाड़ियों, स्पेस टेक्नोलॉजी और इंसानी दिमाग से जुड़ी नई तकनीकों पर लगातार काम कर रहे हैं.

कुल मिलाकर, एलन मस्क की कहानी यह दिखाती है कि कैसे एक टेक-लवर बच्चा आज दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन गया.

Also Read This: गुरुग्राम में मानेसर के पास औद्योगिक प्लास्टिक कचरे में लगी भीषण आग, आसमान में दिखा काले धुएं का गुबार