Elon Musk Netflix Cancel Subscription: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर सीधा हमला बोल दिया है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लगातार लोगों से अपील की कि वे अपना Netflix सब्सक्रिप्शन बंद कर दें. उन्होंने खुद भी बताया कि उन्होंने Netflix देखना छोड़ दिया है.
Also Read This: भारत में बनेगा माउंट एवरेस्ट पर लैंड होने वाला पहला हेलीकॉप्टर…इस देसी कंपनी को टेन्डर ; दक्षिण एशिया के डिफेंस सेक्टर में साबित होगा गेम चेंजर
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
मामला तब गर्म हुआ जब Dead End: Paranormal Park नामक शो के निर्माता हैमिश स्टील ने अमेरिकी कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क को लेकर विवादित पोस्ट किया. स्टील ने उन्हें “नाजी” कहकर संबोधित किया और उनकी मौत पर तंज कसने जैसी टिप्पणी कर दी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एलन मस्क भी इस विवाद में कूद पड़े और उन्होंने Netflix को जमकर घेरा.
Also Read This: Google Pay पर अटक गई पेमेंट? इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद
मस्क के आरोप Netflix पर (Elon Musk Netflix Cancel Subscription)
मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा कि Netflix न केवल विवादित सोच रखने वाले लोगों को काम देता है, बल्कि उनके शोज़ और फिल्में बच्चों पर भी गलत असर डालते हैं. उन्होंने साफ कहा– “अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए Netflix कैंसिल करो.”
इसके अलावा उन्होंने Netflix पर “भेदभाव” करने का आरोप लगाया. मस्क का कहना है कि कंपनी अपने शोज़ और फिल्मों में जानबूझकर जातीय या नस्लीय प्रतिनिधित्व (Racial Representation) को बढ़ाने पर गर्व करती है, जबकि ज़रूरी यह है कि कलाकारों को उनकी प्रतिभा और योग्यता के आधार पर चुना जाए.
“वोक एजेंडा” का आरोप (Elon Musk Netflix Cancel Subscription)
एलन मस्क यहीं नहीं रुके. उन्होंने Netflix पर यह भी आरोप लगाया कि वह बच्चों पर “वोक” और “ट्रांसजेंडर एजेंडा” थोपने की कोशिश कर रहा है. यहां तक कि उन्होंने शो के निर्माता स्टील को “गूमर” तक कह दिया. मस्क लंबे समय से “वोक माइंड वायरस” के खिलाफ बयान देते रहे हैं और मानते हैं कि यह समाज और बच्चों दोनों के लिए खतरनाक है.
Also Read This: कॉलेज छोड़ा, शुरू किया बिजनेस: 22–23 साल की उम्र में दो दोस्तों ने बनाई 4480Cr और 5380Cr की नेटवर्थ, बने सबसे कम उम्र के अरबपति
चार्ली किर्क की मौत के बाद बढ़ा विवाद
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में अमेरिकी राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की एक पब्लिक मीटिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके अंतिम संस्कार में खुद एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद मस्क का गुस्सा और भी बढ़ गया और उन्होंने Netflix के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया.
सोशल मीडिया पर बहस (Elon Musk Netflix Cancel Subscription)
जैसे ही मस्क ने अपील की, सोशल मीडिया पर #CancelNetflix तेजी से ट्रेंड करने लगा. कई लोग मस्क का समर्थन कर रहे हैं और वाकई Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा तबका Netflix के साथ खड़ा है और कह रहा है कि यह केवल राजनीति और विचारधारा का मामला है.
अब देखना यह होगा कि मस्क की अपील Netflix की लोकप्रियता और उसके सब्सक्राइबर बेस पर कोई असर डालती है या यह विवाद कुछ दिनों में ठंडा पड़ जाएगा.
Also Read This: दशहरा पर फोटो को दें AI का फेस्टिव टच: Google Gemini पर डालें ये 7 प्रॉम्प्ट्स, मिलेगा त्योहारों वाला परफेक्ट लुक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें