Elon Musk Openly Challenged Donald Trump: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और स्पेस-एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित करने के लिए एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को ‘खुली चुनौती’ दी है। मस्क ने कहा कि ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अगर पारित हुआ तो अगले ही दिन मैं अपनी अलग पार्टी बनाऊंगा। मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पास होता है, तो वह “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे।

New Rules from 1st July: आज 1 जुलाई से बदल रहे हैं कई सारे नियम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग और किराये से लेकर LPG Cylinder Price तक…, सीधा आपकी जेब पर होगा असर

बता दें कि कभी डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और सलाहकार रहे अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के “वन बिग, ब्यूटीफुल बिल”की फिर से कड़ी आलोचना की है। मस्क ने ट्रंप के बहुचर्चित बिल को पागलपन और आम करदाताओं पर बोझ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है।

दिल्ली में आज से लाखों गाड़ियां हो गईं कबाड़; इन वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ‘No Fuel’, पुलिस और तीसरी आंख की रहेगी नजर

यह विधेयक ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख नीति है, जिसमें रक्षा, ऊर्जा और सीमा सुरक्षा के लिए बड़े बजट की मांग की गई है, लेकिन पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती का भी प्रावधान है। कांग्रेस के बजट कार्यालय ने बताया कि अगले दस वर्षों में, बिल राष्ट्रीय घाटे को लगभग 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा।

दुश्मनों की नींद होगी हराम! भारत ने तैयार की 8000 km की रेंज वाली हाइपरसोनिक मिसाइल K-6, जल्द होगा टेस्ट

मस्क का सीधा हमला: “यह ‘पॉर्की पिग पार्टी’ है”
मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह विधेयक पांच ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा बढ़ाता है। यह स्पष्ट है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं-  ‘पॉर्की पिग पार्टी’! अब समय आ गया है एक ऐसी नई पार्टी का जो वाकई लोगों की परवाह करती हो।उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं, खासकर हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस पर भी तीखा हमला बोला और कहा, “अगर आप सरकारी खर्च कम करने के नाम पर चुने गए हैं और फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट करते हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए।

बांग्लादेश में हिन्दू महिला की इज्जत की कीमत मात्र 35 हजार टका : उधारी नहीं चुकाने पर निर्वस्त्र कर जिहादी ने किया LIVE RAPE !

अगर बिल पास हुआ तो अगले दिन नई पार्टी  बनेगी- मस्क
एलन मस्क ने साफ शब्दों में कहा, “अगर यह पागलपन भरा बिल पास होता है, तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ की शुरुआत करूंगा। हमें डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के इस यूनिपार्टी सिस्टम का विकल्प चाहिए, ताकि आम लोगों की आवाज़ उठ सके।

रैगिंग पर UGC का बड़ा एक्शन ! IIT से लेकर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और AIIMS तक को थमा दिया नोटिस

एक दिन पहले ट्रंप ने मस्क की तारीफ की थी

बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क की तारीफ की थी। क इंटरव्यू में ट्रंप ने उन्हें शानदार इंसान बताया था।  फॉक्स न्यूज से बातचीत में ट्रंप ने मस्क को स्मार्ट और हमेशा सफल रहने वाला बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या हाल में मस्क से बात हुई तो ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है एलन एक शानदार इंसान हैं। मैं उनसे ज्यादा बात नहीं करता, लेकिन मुझे पता है वो हमेशा अच्छा करेंगे। वो बहुत होशियार हैं। वो पहले मेरे साथ प्रचार में भी शामिल हुए थे। बाद में थोड़ा नाराज हो गए जो शायद ठीक नहीं था।

डोनाल्ड ट्रंप को आखिर हो क्या गया है? कुछ दिन पहले तक एलन मस्क को सबक सीखाने की दे रहे थे धमकी, अब बाताया ‘शानदार इंसान’, क्या से इसके पीछे का ‘राज’

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया क्यों नाराज हुए मस्क

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क उनसे इसलिए नाराज हुए क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाला टैक्स छूट (Tax Credit) हटा दिया था। हालांकि, मस्क पहले ही ट्रंप के इस दावे को नकार चुके हैं। ट्रंप ने कहा, “इलेक्ट्रिक कारों को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, वो मस्क को ठीक नहीं लगे। मैं खुद नहीं चाहता कि हर किसी को जबरदस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदनी पड़े।

अहमदाबाद जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हाथी ने मचाया कोहराम, DJ की आवाज से भड़का, अफरातफरी में 4 लोग घायल, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m