Elon Musk Pay Package: अरबपति और टेस्ला के CEO एलन मस्क को डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उस पुराने फैसले को पलट दिया है, जिसमें उनके $55 बिलियन के पे पैकेज पर रोक लगा दी गई थी. यह पे पैकेज टेस्ला ने साल 2018 में मस्क को कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इंसेंटिव के तौर पर दिया था.

Also Read This: बैंकों में इस दिन रहेगी छुट्टी, RBI ने जारी की दिसंबर की लिस्ट, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल

Elon Musk Pay Package
Elon Musk Pay Package

जनवरी 2024 में डेलावेयर चांसरी कोर्ट की जज कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने डायरेक्टर्स के बीच हितों के टकराव और प्लान की पूरी जानकारी शेयरहोल्डर्स को ठीक से न देने का हवाला देते हुए एलन मस्क के पे पैकेज को रद्द कर दिया था.

Also Read This: Avanse Financial: अब IPO नहीं लाएगी यह कंपनी, जानिए कैसे जुटाएगी 1,374 करोड़ रुपये

इस फैसले के बाद एलन मस्क ने टेस्ला का कॉरपोरेट हेडक्वार्टर डेलावेयर से टेक्सास शिफ्ट करने की बात कही थी. इस निर्णय ने टेस्ला बोर्ड पर भी दबाव बढ़ा दिया था कि वह अपने CEO को संतुष्ट रखने के विकल्प तलाशे.

अपने 49 पेज के फैसले में डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने जज मैककॉर्मिक के 2024 के फैसले में कई खामियां बताईं और कहा कि 2018 का पे पैकेज दोबारा लागू किया जाना चाहिए. कोर्ट ने टेस्ला को प्रतीकात्मक रूप से $1 का मामूली हर्जाना देने का भी आदेश दिया.

Also Read This: क्या भारतीय बाजार में पसर जाएगा सन्नाटा, नहीं थम रही FII की बिकवाली, बिके 22,864 करोड़ रुपये के शेयर

2018 में मुश्किल दौर में थी टेस्ला

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब साल 2018 में यह पे पैकेज तैयार किया गया था, तब टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बढ़ाने में संघर्ष कर रही थी. उस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब $50 बिलियन से $75 बिलियन के बीच था.

बाद में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग समस्याएं काफी हद तक दूर हो गईं. टेस्ला ने बढ़ती मांग को पूरा करना शुरू किया, जिससे बिक्री और शेयर की कीमतों में तेज उछाल आया. इसी वजह से एलन मस्क इस बड़े पे पैकेज के हकदार बने.

Also Read This: क्या मार्केट में आने वाली है बड़ी गिरावट, घबराहट के बीच लार्ज कैप की ओर टिकी निगाहें!