Elon Musk On Time Magazine Cover Page: टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर एक बार फिर से दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को जगह दी है। लेकिन, जिस तरह से मस्क को कपर पेज पर दिखाया गया है, उससे अमेरिका समेत पूरी दुनिया में सनसनी मच गई है। टाइम ने कवर पेज पर अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर एलन मस्क को बैठे हुअ दिखाय है। टाइम मैगजीन के नए प्रिंट कवर में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क को ओवल ऑफिस में रेसोल्यूट डेस्क पर बैठे हुए दिखाया गया है। इसके बाद से एक बार फिर से टाइम मैगजीन और मस्क सुर्खियों में आ गए हैं। यह दूसरी बार है जब मस्क मैगजीन के प्रिंट कवर पर दिखाई दिए हैं। पिछले साल नवंबर में वह ‘सिटीजन मस्क’ के रूप में कवर पर दिखाई दिए थे।

Atishi Dance Video: दिल्ली में AAP की हार के बाद भी आतिशी ने किया डांस, हरियाणवी सॉन्ग ‘बाप तो बाप रहेगा…’ गाने पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर लचकाए कमर

ट्रंप से टाइम के कवर पर मस्क की तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या टाइम की मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे यह नहीं पता था।

RG Kar Rape-Murder Case: मोहन भागवत से मिले पीड़िता के के माता-पिता, बोले- लड़ाई जारी रहेगी, भड़की TMC ने उठाए सवाल

कवर इमेज में मस्क को हाथ में कॉफी का कप लिए हुए दिखाया गया है. वह राष्ट्रपति की मेज पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में अमेरिका का और राष्ट्रपति का झंडे लगा हुआ है। मैगजीन के कवर का बैकग्राउंड लाल रंग का है। टाइम ने शुक्रवार को एक कवर स्टोरी भी लिखी थी जिसका शीर्षक था, ‘इनसाइड एलन मस्क वॉर ऑन वॉशिंगटन’. स्टोरी में पिछले महीने 20 जनवरी को ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से सरकार में मस्क द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया गया था।

अरविंद केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम! इस बड़े नेता ने किया सनसनीखेज दावा, CM भगवंत मान को लेकर कही ये बात

‘क्या मैगजीन अभी भी चल रही है?’

ट्रंप से टाइम के कवर पर मस्क की तस्वीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या टाइम की मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे यह नहीं पता। यह दूसरी बार है जब मस्क मैगजीन के प्रिंट कवर पर दिखाई दिए हैं।

‘गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं…’, दिल्ली फतह के बाद PM मोदी ने भरी हुंकार, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

यूरोपीय सांसद ने मस्क को नोबेल पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट

बता दें कि कुछ दिनों पहले यूरोपीय संसद (MEP) के स्लोवेनियाई सदस्य ब्रैंको ग्रिम्स ने आधिकारिक रूप से एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था। ग्रिम्स के अनुसार, यह नॉमिनेशन अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थन में मस्क के निरंतर प्रयासों और वैश्विक शांति में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए किया गया है।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m