अपने चौंकाने वाले फैसले के लिए जानें जाने वाले Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया हैं. मस्क ने कुछ साल पहले खरीदे सोशल मीडिया एक्स यानी ट्विटर को बेच दिया है. एक्स को मस्क ने अपने ही एआई कंपनी xAI को बेचा है. ये डील 33 बिलियन डॉलर (लगभग 28,23,43,71,00,00 रुपए) में हुई है.

संसद में अमित शाह की टिप्पणी की कड़ी निंदा, गुरुद्वारा समिति ने आतंकी भिंडरावाले को बताया ‘राष्ट्रीय शहीद’

मस्क ने साल 2022 में इस कंपनी को 44 अरब डॉलर देकर खरीदा था और इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था. फिर कंपनी के कई कर्मचारियों को निकाल दिया. इसके अलावा हेट स्पीच, गलत जानकारी और यूजर वेरिफिकेशन से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए.

मिथुन चक्रवर्ती बोले- बंगाल में भाजपा को जिताएं नहीं तो हिंदुओं का अस्तित्व नहीं बचेगा; बांग्लादेश तो ट्रेलर है..

एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कदम से xAI की AI तकनीक और X के बड़े नेटवर्क को मिलाकर बहुत फायदा होगा. मक्स ने लिखा, आज हम मॉडल, जेटा, डिस्ट्रीब्यूशन, कंप्यूट और टैलेंट को एक साथ लाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. इस डील को लेकर एलन मस्क का कहना है कि X की विशाल पहुंच (रीच) और xAI की एडवांस एआई क्षमता, दोनों ही एक साथ मिलकर आपार संभावनाओं के दरवाजों को खोलेंगे.

अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा-‘जब लोकसभा में बोलने का अवसर मिला,तब वो वियतनाम में थे’

2023 में शुरू की कंपनी

मस्क ने आगे कहा कि यह कंपनी अरबों लोगों को बेहतर और ज्यादा उपयोगी अनुभव देगी। साथ ही, हमारा मुख्य लक्ष्य सच्चाई की खोज और ज्ञान को बढ़ाना है. बता दें कि xAI यूएस आधारित अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती है. इस कंपनी को खुद एलन मस्क ने 2023 में शुरू किया था, इस कंपनी का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में स्थित है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m