एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर ट्विटर को खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने अपने पुराने ऑफर पर ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव रखा है. बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था, जिसे लगभग सभी हितधारकों व नियामक से मंजूरी मिल गई थी.

हालांकि मस्क ने बॉट अकाउंट्स की गलत जानकारी दिए जाने की बात कहकर डील से पैर पीछे खींच लिए थे, लेकिन अब मस्क ने कई महीने की कानूनी लड़ाई के बाद टि्वटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर के सौदे पर आगे बढ़ने का ऐलान किया है. मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है.

दरअसल मस्क ने ट्विटर साइट पर स्पैम और नकली खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान न करने का आरोप लगाते हुए यह डील को रद्द कर दिया था. जिसके बाद ट्विटर ने आरोप को खंडन करते हुए सौदे को आगे बढ़ाने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरु किया. मस्क ने भी ट्विटर पर पलटवार करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू किया था.

एलन मस्क और ट्विटर के विवाद पर इस महीने यानी कि अक्टूबर 17 को कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट में आमने सामने होने से पहले ही मस्क ने पुराने ऑफर पर ट्विटर खरीद का मन बनाया है. इस सौदे के संबंध में एलन मस्क ने ट्विटर को एक चिट्टी लिखी है. इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर में बंपर तेजी देखी जा रही है. कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत चढ़कर 47.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गए. इससे शेयरों का कारोबार रोकना पड़ा.

इसे भी पढ़ें –

बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत

दीपावली से पहले आ रही इन कारों के बारे में आपका क्या ख्याल है…कार खरीदने वाले हैं तो जानिए गाड़ियों की खूबियां…

Rose water से निखारे रंगत, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके…

Dussehra 2022 : विजयदशमी पूजा से पाएं मन पर विजय, जानिए कैसे करना चाहिए दशहरा पूजन …

दशहरे पर अनोखी परंपरा : CG के इस गांव में एक साथ होती है भगवान राम और रावण की पूजा