Elon Musk Update News: स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. वे फ्रांसीसी अरबपति और लुई वुइटन मोएट हेनेसी (LVMH) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप x.AI की वजह से हुआ है, जिसने 18 अरब डॉलर (1.50 लाख करोड़ रुपये) के प्री-मनी वैल्यूएशन पर 6 अरब डॉलर (50 हजार करोड़ रुपये) जुटाए हैं. एलन मस्क ने इस AI कंपनी को 9 मार्च 2023 को बनाया था.
बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले से तीसरे स्थान पर पहुंचे (Elon Musk Update News)
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्थ 209.7 बिलियन डॉलर (करीब 17.48 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ अब 200.7 बिलियन डॉलर (करीब 16.61 लाख करोड़ रुपये) रह गई है. 4 महीने तक पहले नंबर पर रहे अर्नाल्ट अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं, जेफ बेजोस करीब 16.73 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
भारत का कोई भी अरबपति टॉप टेन में नहीं
इस लिस्ट में भारत का कोई भी अरबपति टॉप टेन में शामिल नहीं है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 113.5 बिलियन डॉलर (करीब 9.46 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ 11वें नंबर पर हैं. गौतम अडानी इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 86.3 बिलियन डॉलर (7.19 लाख करोड़ रुपये) है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक