Elon Musk X New Policy: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X ने साफ कर दिया है कि अब प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का गैरकानूनी या अश्लील कंटेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि अगर कोई यूजर ऐसा कंटेंट पोस्ट करता है या फिर AI टूल Grok की मदद से गलत चीजें बनाता है, तो उसका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.
X का यह फैसला भारत सरकार की सख्त चेतावनी के बाद सामने आया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह सरकार और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेगी.
Also Read This: दो लड़के, होमोसेक्सुअल रिश्ता, बेवफाई का शक और फिर हत्याः महाराष्ट्र के इस हत्याकांड ने मचाई सनसनी, जानें पूरा मामला
गलत कंटेंट पर अब सीधा एक्शन
X की तरफ से बताया गया है कि प्लेटफॉर्म पर अवैध कंटेंट को लेकर अब कोई नरमी नहीं होगी. खासतौर पर बच्चों से जुड़े यौन शोषण जैसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी. ऐसा कंटेंट दिखते ही हटाया जाएगा और उसे डालने वाले अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस और दूसरी एजेंसियों को भी जानकारी दी जाएगी.
Also Read This: मुस्तफिजुर विवाद: बांग्लादेश सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया कड़ा निर्देश, खेल सलाहकार ने कहा- ‘खत्म हुए गुलामी के दिन’
Grok से बनाया गया गलत कंटेंट भी अपराध
एलन मस्क ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोई Grok AI का इस्तेमाल करके गलत तस्वीरें या आपत्तिजनक कंटेंट बनाता है, तो उसे भी वही सजा मिलेगी जो खुद पोस्ट करने वालों को मिलती है. उनका कहना है कि AI का गलत इस्तेमाल भी कानून के दायरे में आता है. X ने बताया कि Grok से बनने वाले कंटेंट पर भी वही नियम लागू होंगे, जो बाकी पोस्ट पर होते हैं.
Also Read This: महिला बीएलओ की जूते से पिटाई: SIR के दौरान अब्दुल गाजी को ‘बांग्लादेशी’ नागरिक के रूप में पहचान की तो आरोपी के परिवार ने किया हमला, इधर स्पेशल ऑब्जर्वर को भीड़ ने घेरकर किया हमला, चुनाव आयोग बिफरा
भारत सरकार की चेतावनी के बाद बढ़ी सख्ती
भारत के आईटी मंत्रालय ने 2 जनवरी को X को आदेश दिया था कि वह तुरंत अश्लील और गैरकानूनी कंटेंट हटाए. खासतौर पर Grok AI से बने कंटेंट पर नजर रखने को कहा गया था.
सरकार ने X से 72 घंटे के अंदर यह बताने को भी कहा कि उसने अब तक क्या कार्रवाई की है. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि नियमों का पालन नहीं हुआ, तो कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं.
Also Read This: ‘भारत में कोई भी बांग्लादेशी…’, क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने पर बीजेपी नेता नवनीत राणा की दो टूक
महिलाओं की फर्जी तस्वीरों पर मचा था बवाल
सरकार को शिकायतें मिली थीं कि X पर महिलाओं की नकली और अश्लील तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. आरोप है कि इनमें से कई तस्वीरें Grok AI से बनाई गई थीं.
इस मामले में राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दखल देने की मांग की थी. सरकार का कहना है कि इस तरह का कंटेंट महिलाओं का अपमान है और सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन करता है. इसी के बाद X पर दबाव बढ़ा और कंपनी ने अब सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.
Also Read This: ‘रेपिस्ट राम रहीम’ फिर जेल से बाहर आया; साध्वियों से रेप और हत्याकांड में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल मिली, 8 साल में 15वीं बार जेल से बाहर आया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


