Elvis Yadav Jail: बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvis Yadav) का एक डायलॉग खूब चर्चा में था, ‘सिस्टम है’. अब एल्विश यादव (Elvis Yadav) का ‘सिस्टम हैंग’ हो चुका है. एल्विश यादव (Elvis Yadav) की मुश्किलें रेव पार्टी आयोजित करने और नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. जिसकी वजह से उनकी पहली रात जेल कटी. इस दौरान एल्विश के चेहरे की हवाइयां उड़ी दिखी.

बता दें कि एल्विश यादव को सुरक्षा कारणों से ग्रेटर नोएडा की लुकसर जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. एल्विश यादव से मिलने के लिए कई लोगों ने अर्जी लगाई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से मिलने से भी मना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बीती शाम 6.06 मिनट पर हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया गया. जिसके बाद एल्विश ने रात को जेल का खाना खाया, लेकिन पूरी रात काफी चिंतित नजर आया. जिसकी वजह से रात में ठीक से सो भी नहीं पाया है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस की जांच चल ही रही है. इसी बीच गुरुग्राम पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यूट्यूबर कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न के साथ मारपीट मामले में गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए एल्विश को गिरफ्तार करने की तैयार कर रही है. एल्विश यादव पर गुरुग्राम के एक मॉल की एक दुकान में सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने का आरोप है. इसी महीने 8 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश सागर को पीटता हुआ नजर आ रहा था. ठाकुर की शिकायत के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में एल्विश और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसी मामले में एल्विश को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी पुलिस कर रही है. इसके लिए गुरुग्राम पुलिस जल्द ही गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें