झुग्गी दिलवाने के नाम पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है. इसमें एक नाई का भी नाम सामने आया है, जिसने महिला को नेता प्रतिपक्ष से मिलवाया था.
भोपाल. नगर निगम भोपाल के नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर पर एक विवाहित महिला ने बलात्कार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. बीती रात पीड़ित महिला ने एमपी नगर थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज करवाई है. भोपाल के एक निजी मीडिया हाउस के पास पीड़ित महिला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत की कॉपी मौजूद है.
पीड़िता ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि वर्ष 2016 में वह अपने पति के साथ अर्जुन नगर झुग्गी में रहने के लिए आई थी. उसकी झुग्गी के बगल में रहने वाले एक नाई ने पार्षद मोहम्मद सगीर से मुलाकात करवाई थी.
पीड़िता द्वारा अपने आवेदन में बताया गया है कि पार्षद मोहम्मद सगीर ने उसे अर्जुन नगर में स्वयं की झुग्गी दिलवाने का झांसा दिया था. सगीर ने फार्म हाउस में ले जाकर महिला के साथ बलात्कार किया. पीड़िता का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष सगीर ने करीब 15 दिन पहले दोबारा उसे गलत काम करने के लिए बुलवाया था. जब महिला ने जाने से इंकार कर दिया, तो सगीर ने बलात्कार की जानकारी महिला के पति को देने की धमकी दी थी. एमपी नगर थाना प्रभारी ने उक्त मीडिया हाउस को बताया की बीती रात पीड़ित महिला ने एमपी नगर थाने पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का शिकायती आवेदन दिया है. महिला घटना स्थल स्पष्ट नहीं कर पा रही है, महिला के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के बयान लिये जायेगे वही पुलिस इस मामले की में जुटी है.